Maharashtra Parbhani Violence: अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला, मायावती ने जतायी चिंता, दोषियों पर एक्शन की मांग

मुख्यमंत्री मायावती परभणी में स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं संविधान के अपमान को अति-निन्दनीय व शर्मनाक बताया है। उन्होंने लिखा है कि इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-12 09:15 IST

राजनीतिक भविष्य बचाने के लिए बसपा को करना होगा गठबंधन (न्यूजट्रैक)

Maharashtra Parbhani Violence: बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की सीरीज के जरिये महाराष्ट्र राज्य के परभणी में स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं संविधान के अपमान को अति-निन्दनीय व शर्मनाक बताया है। उन्होंने लिखा है कि इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित है।

मायावती ने वहाँ की राज्य सरकार से ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरन्त सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसी घटना पर तत्काल एक्शन लेना आवश्यक है, वरना वहाँ हालात् काफी बिगड़ सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी से शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के परभणी जिले में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा और वहां रखी संविधान की प्रति को क्षतिग्रस्त किये जाने से हिंसा भड़क गई थी जिसमें बुधवार को इस घटना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए और भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। बताया जा रहा है प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध कर रही भीड़ उग्र हो गई थी उसने आगजनी और पथराव शुरू कर दिया था।

महाराष्ट्र अघाड़ी के नेता प्रकाश अम्बेडकर ने 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News