Election 2024: 15 सेकेंड की चुनौती देने वाली सांसद नवनीत राणा पर मुकदमा दर्ज, जानें वजह

FIR Against MP Navneet Rana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कथित विवादित बयान को लेकर तेलंगाना के अमरावती से बीजेपी सांसद व उम्मीदवार नवनीत राणा के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-10 14:46 IST

FIR Against MP Navneet Rana: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। तमाम राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचार अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस वार पलटवार के बीच तेलंगाना का चुनावी माहौल काफी गरम हो चुका है। बीते दिन तेलंगाना के अमरावती की लोकसभा सांसद और इसी सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा अपने बयान की वजह से चर्चा में रहीं। उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधा था। साथ ही राहुल गांधी को लेकर भी कथित विवादित बयान दिए थे। राहुल गांधी पर दिए बयानों को लेकर नवनीत राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज

हैदराबाद में इन दिनों सियासी पारा गर्म है। अमरावती के लोकसभा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा अपने विवादित बयानों की वजह से इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों वह चुनावी रैलियों में विपक्षी पार्टियों पर तेज हमलावर हो रही हैं। राहुल गांधी पर किए गए बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ शादनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सांसद नवनीत राणा ने क्या कहा था?

बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने एक चुनावी सभा में कहा था, “अगर आप राहुल गांधी को वोट देते हैं, तो आपका वोट पाकिस्तान को जाता है।” इस बयान को लेकर चुनाव आयोग के एफएसटी कृष्ण मोहन, जो चुनाव ड्यूटी पर थे उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हमें एफएसटी फ्लाइंग स्क्वाड चुनाव आयोग से नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली थी। इसलिए आईपीसी की धारा 188 में मामला दर्ज हुआ है।

ओवैसी बंधुओं को भी सांसद राणा ने किया था चैलेंज

बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी तंज कसा था। अकबरुद्दीन के 15 मिनट वाले पुराने बयान पर पलटवार करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि तुमको 15 मिनट लगेंगे। हमको 15 सेकेंड लगेंगे। पता नहीं चलेगा कि छोटा कहां से आया और कहां से चला गया। इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैंने छोटे को रोक रखा है। छोटा तोप है। हम तुम्हें एक घंटे देते हैं, करके दिखाओ क्या करना है।

Tags:    

Similar News