सीबीआई ने 14 लाख रुपये की घूसखोरी मामले में आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीबीआई ने बेंगलुरू में कोरामंगला में तैनात एच आर नागेश को एक व्यक्ति से कथित रूप से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस व्यक्ति ने आयकर विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी।;

Update:2019-04-04 15:20 IST

नयी दिल्ली: सीबीआई ने बेंगलुरू में बकाया कर को निपटाने के लिए एक व्यक्ति से कथित तौर पर 14 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में आयकर विभाग के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी देखें:PM मोदी को मिलेगा UAE का सर्वोच्‍च सम्‍मान, क्राउन प्रिंस ने किया ऐलान

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीबीआई ने बेंगलुरू में कोरामंगला में तैनात एच आर नागेश को एक व्यक्ति से कथित रूप से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस व्यक्ति ने आयकर विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई में शिकायत की थी।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि आयकर विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ बकाये कर के निपटान के लिये शिकायतकर्ता से कथित रूप से 14 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी देखें:पांच अप्रैल को सहारनपुर आएंगे पीएम मोदी, कुछ इस तरह की जा रही तैयारी

शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को उस समय पकड़ लिया जब वह अपने और अपने सहयोगी के लिए रिश्वत ले रहा था।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके रिहाइश से 1.35 करोड़ रूपये की नगदी बरामद की गई है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News