Arvind Kejriwal की बढ़ेंगी मुश्किलें? दिल्ली मुख्यमंत्री हाउस के रेनोवेशन मामले की जांच करेगी CBI
CBI Inquiry on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच अब CBI करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही CAG द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है।
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। इसकी वजह, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मुख्यमंत्री आवास रेनोवेशन मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल, दिल्ली मुख्यमंत्री आवास में कथित घोटाले की CBI जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं।
आपको बता दें, दिल्ली के मुख्य सचिव की ओर से की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा पहले ही CAG द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है।
AAP के निशाने पर BJP
सीबीआई जांच के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। AAP की ओर से कहा गया है कि 'बीजेपी ने उन्हें खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। आज पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है, जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है। उसी काम के आधार पर वोट मांगती है। लेकिन, बीजेपी नहीं चाहती कि गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।'
AAP बोली- केजरीवाल के पीछे जांच एजेंसियों को लगा दिया
आम आदमी पार्टी ने कहा, 'हमारे विकास कार्यों से बीजेपी की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी। इसी वजह से देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को जेल में डाला गया। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी की तैयारी है। केजरीवाल के पीछे सभी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है। लेकिन, दिल्ली के दो करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ है।'
'CM केजरीवाल ने कसम खाई है...'
आम आदमी पार्टी ने आगे कहा, 'केंद्र ने अब तक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) के खिलाफ 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज किए और जांच कराई। मगर, किसी में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे जितनी मर्जी जांच करवा ले, केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे। पार्टी का कहना है अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई है, वो भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाकर रहेंगे। इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।'
केजरीवाल सरकार पर क्या है आरोप?
गौरतलब है कि, दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) ने आरोप में कहा है कि, 'कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) के दौर में 01 सितम्बर, 2020 से लेकर 30 दिसम्बर, 2021 तक के 16 माह का वक्त ऐसा था जब देश के बड़े से बड़े उघोग-व्यापार मंदी की मार झेल रहे थे। दिल्ली सरकार (Delhi government) का राजस्व आधे से भी कम पर आ गया था। उस वक़्त दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने विकास कार्य ही नहीं अनेक राहत कार्य तक धन अभाव में रोक दिए थे। कोरोनाकाल के पीक के 16 माह के दौर में सीएम केजरीवाल ने अपने घर और दफ्तर पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च करना उनकी संवेदनहीनता का प्रमाण है।'