CBI ने स्टिंग मामले में पूर्व CM हरीश रावत को जारी किया नोटिस

Update: 2016-05-05 11:45 GMT

उत्तराखंडः सीबीआई ने स्टिंग मामले में उत्तराखंड के पूर्व सीएम को पेश होने के लिए नोटिस दिया है। स्टिंग में हरीश रावत को बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए डील करते हुए दिखाया गया है।

सोमवार को होगी पूछताछ

-उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से सोमवार को पूछताछ होगी।

-रविवार को उन्होंने वीडियो में मौजूद होने की बात स्वीकार की थी।

यह भी पढ़ें...VIDEO: स्टिंग ऑपरेशन में फंसे सीएम हरीश रावत, बोले-बागियों की है साजिश

-उन्होंने कहा था कि एक पत्रकार से मिलना अपराध नहीं है।

-अब तक वे इस सीडी को फर्जी बताते हुए इसकी वैधता को चुनौती देते रहे हैं।

पूर्व सीएम ने पत्रकारों से की बात

देहरादून में एक कार्यक्रम में रावत ने पत्रकारों से कहा-क्या किसी पत्रकार से मिलना अपराध है? अयोग्य घोषित नहीं हुए विधायकों ने मुझसे बातचीत की तो इससे क्या फर्क पड़ता है?

यह भी पढ़ें...U’Khand: रावत सरकार पर संकट गहराया,बीजेपी ने किया सरकार बनाने का दावा

घंटाघर पर दें फांसी

पूर्व सीएम ने कहा कि अगर सीडी से मेरे खिलाफ ऐसा कोई सबूत मिलता है कि मैंने किसी को रिश्वत दी है तो मैं जनता के सामने घंटाघर में फांसी पर लटकने को तैयार हूं। घंटाघर चौक देहरादून के बिल्कुल बीचोबीच स्थित है।

Tags:    

Similar News