West Bengal: ममता के करीबी और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम पर सीबीआई की रेड, जानें क्या है मामला

West Bengal: मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह अचानक सीबीआई की टीम साउथ कोलकाता के चेतला स्थित मेयर फिरहाद हाकिम के घर पहुंची। घर के सभी सदस्यों को एक जगह बैठाकर पूरे घर को खंगाला जा रहा है।

Update:2023-10-08 12:47 IST

 मेयर फिरहाद हाकिम पर सीबीआई की रेड (सोशल मीडिया)

West Bengal: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसियां की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक और करीबी नेता पर सीबीआई ने रेड मारी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम के घर पर छापा मारा है। सीबीआई ने यह कार्रवाई नगर निगम भर्ती घोटाले के संबंध में की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह अचानक सीबीआई की टीम साउथ कोलकाता के चेतला स्थित हाकिम के घर पहुंची। घर के सभी सदस्यों को एक जगह बैठाकर पूरे घर को खंगाला जा रहा है। जांच एजेंसी नगर निगम में हुई भर्ती से संबंधित फाइल को तलाश रही है। मंत्री फिरहाद हाकिम भी घर के अंदर ही मौजूद हैं। घर के बाहर सुरक्षाबलों का सख्त पहरा है। किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आने-जाने की इजाजत नहीं है।


जून में भी सीबीआई ने की थी बड़ी कार्रवाई

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने की एकल पीठ ने इस साल 21 अप्रैल को सीबीआई को नगर निगम भर्ती घोटाला मामले की जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया था। इसके बाद जून में सीबीआई ने राज्य में कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। उस समय साउथ दमदम, कांचरापाड़ा, पानीहाटी, चिनसुराह और दमदमम समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा राज्य शहरी विकास विभाग के कार्यालय पर भी छापेमारी की गई थी।

बता दें कि नगर निगम भर्ती प्रकिया कथित अनियमितता का पता शिक्षक भर्ती प्रकिया के दौरान हुए घोटाले की जांच के दौरान पता चला था। जांच के दौरान पाया गया कि शिक्षक भर्ती के साथ-साथ नगर निगम भर्ती प्रक्रिया में भी कथित भ्रष्टाचार हुआ है। इसके बाद से ही केंद्रीय एजेंसियां इस मामले को लेकर एक्टिव हैं। ईडी ने इस मामले में पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर छापा मारा था, जिसके बाद अब सीबीआई ने फिरहाद हाकिर के घर छापा मारा है।

शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी भी प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं। उनसे कई दौर की पूछताछ भी हो चुकी है। बीते साल इस मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी अभी भी सलाखों के पीछे हैं।

पूर्व मंत्री और विधायक मदन मित्रा के यहां भी छापा 

सीबीआई की टीम ने रविवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दो बड़े नेताओं के यहां छापा मारा। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के अलावा जांच एजेंसी की एक टीम पूर्व मंत्री और विधायक मदन मित्रा के आवास पर पहुंची। सीबीआई भवानीपुर स्थित मित्रा के आवास पर छापेमारी कर रही है, जो कि हकीम के घर से महज 3 किमी की दूरी पर स्थित है। कमारहाटी सीट से विधायक मदन मित्रा को सीबीआई शारदा चिट फंड घोटाले में 2014 में गिरफ्तार कर चुकी है। 2021 में नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

Tags:    

Similar News