CBSE ने 'डमी' स्कूलों पर कसा शिकंजा, 21 स्कूलों की मान्यता रद्द

Delhi News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी स्कूलों पर शिकंजा कसा है। दरअसल, सीबीएसई ने बुधवार को 21 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-06 18:30 IST

Delhi News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने डमी स्कूलों पर शिकंजा कसा है। दरअसल, सीबीएसई (CBSE) ने बुधवार को 21 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है। इसमें 16 स्कूल दिल्ली के और 5 स्कूल राजस्थान के हैं। इसके साथ ही छह स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी लेवल में डाउनग्रेड कर दिया गया है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने यह कार्रवाई स्कूलों के निरीक्षण में पाई गई खामियों के बाद की गई है।

सीबीएसई (CBSE) के सचिव हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 'डमी स्कूल' स्कूल की प्रथा शिक्षा के मूल उद्देश्यों के खिलाफ है। इससे छात्रों के बुनियादी विकास पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि डमी स्कूलों के प्रसार से निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और राजस्थान के स्कूलों का सितंबर माह में औचक निरीक्षण किया गया था, इस दौरान कई खामियां पाईं गईं थी। इसके बाद यह कदम उठाया जा रहा है।

छह स्कूलों को डाउनग्रेड किया गया

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गईं खामियों की रिपोर्ट संबंधित स्कूलों को एक रिपोर्ट के रूप में सूचित किया गया था और उनसे जवाब मांगा गया था। इसके बाद स्कूलों द्वारा दिए गए जवाबों की विस्तार से जांच की गई। इसके बाद निष्कर्षों और वीडियो ग्राफिक साक्ष्यों के बाद दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 यानी कुल 21 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही छह स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया है।

सीबीएसई (CBSE) की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद स्कूल संचालकों में हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और राजस्थान के बाद अन्य राज्यों के सीबीएसई र्ग्ड के स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Tags:    

Similar News