जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजौरी में लगाए CCTV कैमरे
असामाजिक तत्वों की आवाजाही और गतिविधि पर नजर रखने के इरादे से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने इन जगहों का चयन किया।;
जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीमा पर पड़ने वाले शहर राजौरी में प्रवेश एवं निकास से जुड़े 10 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों की आवाजाही और गतिविधि पर नजर रखने के इरादे से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने इन जगहों का चयन किया।
ये भी देखें : विश्व कप 2019: किसके दम पर ‘डार्कहार्स’ बनने का सपना देख रही वेस्टइंडीज टीम
जिला पुलिस की हालिया सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया।
राजौरी के एसएसपी युगल मन्हास ने कहा, ‘‘पुलिस ने राजौरी जिले में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हमने 10 संवेदनशील जगहों के साथ-साथ सीमाई शहर के प्रवेश एवं निकास स्थलों को सीसीटीवी कैमरे की जद में ले लिया है।’’
जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजौरी में लगाए सीसीटीवी कैमरे