CDS On China Dispute: 'देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर', सीमा विवाद के बीच बोले CDS जनरल अनिल चौहान
CDS On China Dispute: चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान का बयान आया है। उन्होंने कहा, देश को सबसे बड़ा खतरा चीन की सीमा पर ही है।';
CDS On China Dispute: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सीडीएस जनरल अनिल चौहान (CDS General Anil Chauhan) का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'देश को सबसे बड़ा खतरा चीन सीमा पर ही है।' सीडीएस बोले, हालांकि लिपुलेख (Lipulekh Pass), बड़ाहोती (Barahoti) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भी चीन के साथ हमारा विवाद है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने 'बॉर्डर टूरिज्म' (Border Tourism) कल्चर बढ़ाने पर भी जोर देने की बात कही।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने आगे कहा, 'अपनी सरहदों को देखने की हर किसी की चाहत होती है। इसलिए भारत में 'बॉर्डर टूरिज्म' को आने वाले समय में बढ़ाना होगा। सीडीएस ने उत्तराखंड में चीन सीमा से सटे गांवों में हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, प्रदेश के कई गांव वीरान हो चुके हैं। हमें संभावना तलाशनी होगी। कुछ ऐसा करना होगा कि ये गांव फिर से आबाद हो सकें।'
सीडीएस बोले- बढ़े 'बॉर्डर टूरिज्म'
सीडीएस ने कहा, 'चीन सीमा पर बसे गांवों का भी देश की सुरक्षा में अहम योगदान रहा है। इसलिए आवश्यक है कि यहां एक बार फिर आबादी बसाया जाए। जनरल अनिल चौहान ने देश के सीमावर्ती इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने की पैरवी की। उन्होंने कहा, हमें यह देखना होगा कि क्या हम वहां बॉर्डर टूरिज्म को और लोकप्रिय बना सकते हैं। इस दिशा में जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।'
'दोनों पक्ष प्रोटोकॉल का पालन करते हैं'
मीडिया ने एक सवाल किया, कि क्या चीन डोकलाम क्षेत्र के अपने हिस्से में पूरी तरह सक्रिय है। वो वहां सड़क, रोपवे सहित अन्य आधारभूत ढांचे बना रहा है? इसके जवाब में लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने बताया, 'इसके बाद से यहां एक 'प्रोटोकॉल' है। जिसका पालन डोकलाम के इलाके में दोनों पक्षों की ओर से किया जाता है। जिसके तहत स्थानीय कमांडरों के बीच नियमित बातचीत होती है। ताकि, दोनों तरफ कोई नया निर्माण न हो पाए।'