ITBP के जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान में लहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद! वहीं, राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़े ही धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

Update:2020-01-26 11:04 IST

नई दिल्ली: आज पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन सेना के जवानों को विशेष रूप से जारी किया जाता है। सेना की कुर्बानी को पूरा देश याद करता है। इसी बीच भारतीय सेना के जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में तिरंगा फहराया।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान के बीच भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारों के बीच लद्दाख में तिरंगा फहराया।

पहली बार लद्दाख में फहराया गया तिरंगा

बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अलग केंद्रशासित प्रदेश बने लद्दाख में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। यह गणतंत्र दिवस लद्दाख के लोगों के लिए वास्तविक आजादी का दिन है।

ये भी पढ़ें—71st Republic Day Live: राजपथ पर दिख रहा सेना का शौर्य और सांस्कृतिक विरासत

अमित शाह ने ​दिया था बड़ा बयान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक रैली के दौरान कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर में खुले मन और जोश से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। जय हिंद! वहीं, राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर बड़े ही धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें—खतरे में देश: PMO ने जारी किया अलर्ट, इस वायरस से मच सकता है कोहराम

Tags:    

Similar News