No Detention Policy : केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन, No Detention Policy समाप्त
No Detention Policy : केंद्र सरकार ने कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है।
No Detention Policy : केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को समाप्त कर दिया है। इस पॉलिसी के समाप्त होने से अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा, उन्हें अनुत्तीर्ण ही माना जाएगा। हालांकि असफल छात्रों को दो माह के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। हालांकि दोबारा फेल होने पर भी पदोन्नत नहीं किया जाएग। स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा।
केंद्र सरकार ने कक्षा 5 और 8 के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि यदि कोई बच्चा पदोन्नति के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे परिणाम घोषित होने के दो महीने की अवधि के भीतर अतिरिक्त निर्देश और पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। यदि पुनः परीक्षा में उपस्थित होने वाला बच्चा फिर से पदोन्नति के मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे पांचवीं कक्षा या आठवीं कक्षा में रोक दिया जाएगा। इस दौरान कक्षा शिक्षक बच्चे के साथ-साथ, यदि आवश्यक हो, तो उसके माता-पिता का मार्गदर्शन करेगा और मूल्यांकन के विभिन्न चरणों में सीखने के अंतराल की पहचान करने के बाद विशेष इनपुट प्रदान करेगा।
वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक किसी भी बच्चे को किसी भी स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा। यह अधिसूचना केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित 3,000 से अधिक स्कूलों पर लागू होगी।