सरकार दे रही 9000! खुशी में झूम रहे लोग, इस तारीख को होगा ऐलान

केंद्र सरकार ने अप्रेंटिस को बड़ी खुशखबरी दी है। असल में केंद्र सरकार ने अप्रेंटिस को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने इनकी राशि में 4000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने अप्रेंटिसशिप नियम, 1992 में बदलाव को अधिसूचित किया है।

Update: 2023-06-28 13:31 GMT
सरकार दे रही 9000! खुशी में झूम रहे लोग, इस तारीख को होगा ऐलान

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अप्रेंटिस को बड़ी खुशखबरी दी है। असल में केंद्र सरकार ने अप्रेंटिस को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने इनकी राशि में 4000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने अप्रेंटिसशिप नियम, 1992 में बदलाव को अधिसूचित किया है। इसके अनुसार, अब अप्रेंटिस को दिया जाने वाला न्यूनतम वेतन 5000 से बढ़ाकर 9000 प्रतिमाह कर दिया है।

यह भी देखें... बड़ी खुशखबरी: आ गई बंपर भर्तियां, यहां मिलेगी पूरी डिटेल

बता दें कि अधिसूचना 25 सितंबर, 2019 से प्रभावी होगी। इसके अलावा अप्रेंटिसशिप (संशोधन) नियम, 2019 के अनुसार किसी संस्थान में अप्रेंटिस की भर्ती की सीमा कुल क्षमता के 15 % तक कर दी गई है।

इसके साथ ही केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सोमवार को बताया कि अप्रेंटिस कानून में बदलाव किए गए हैं जिसके बाद न्यूनतम वेतन 5000 से बढ़ाकर 9000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। वहीं अप्रेंटिसशिप की संख्या बढ़कर 2.6 लाख पहुंचने की उम्मीद है, जो अभी के समय में 60,000 है।

यह भी देखें... शर्मनाक: लड़की से पिटे पाकिस्तानी मंत्री, दुनियाभर में कराई बेइज्जती

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके अलावा अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए 21 थर्ड पार्टी एग्रेगेटर्स और 19 राज्यों के बीच एमओयू पर सिग्नेचर किए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि नए नियमों के अनुसार, कक्षा 5वीं से 9वीं तक शिक्षा प्राप्त अप्रेंटिसों को 5000 रुपये प्रतिमाह वेतन जबकि ग्रेजुएट या डिग्रीधारक वाले अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News