Check Train Time Table: कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 29 ट्रेनें प्रभावित, घंटों देरी से चल रहीं
Check Train Time Table: सोमवार को भी उत्तर रेलवे की गाड़ियां घने कोहरे के कारण प्रभावित हुईं। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे के तकरीबन 29 गाड़ियां समय से घंटों देर चल रही हैं।;
Check Train Time Table: उत्तर, पूर्वी और मध्य भारत के आधे से अधिक इलाके में भयानक सर्दी पड़ रही है। देश की 70 प्रतिशत आबादी प्रचंड सर्दी के चपेट में है। ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि लोगों को पास की चीजें भी नहीं दिख रही। घने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। जब से शीतलहर का दौर शुरू हुआ है, तब से रोज बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द हो रही हैं।
सोमवार को भी उत्तर रेलवे की गाड़ियां घने कोहरे के कारण प्रभावित हुईं। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्दन रेलवे के तकरीबन 29 गाड़ियां समय से घंटों देर चल रही हैं। कुछ ट्रेनें दो घंटे तो कुछ निर्धारित समय से 4 घंटे की अधिक की देरी से चल रही है। लो विजिबिलिटी के कारण ट्रैक पर रेलगाड़ियां रेंग रही हैं।
कोहरे के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों में सभी लंबी दूरी की गाड़ियां हैं। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दरभंगा – नई दिल्ली स्पेशल, कानपुर – नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस, जयनगर – अमृतसर स्पेशल, प्रयागराज – नई दिल्ली एक्सप्रेस, फिरोजपुर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल इत्यादि जैसी 29 गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं।
कोहरे के कारण 480 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
रेलवे ने रविवार को कहा कि मैदानी इलाकों में घने कोहरे के कारण 480 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण करीब 335 रेलगाड़ियों के आवागमन में देरी हुई, 88 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 31 गाड़ियों का मार्ग बदलना पड़ा और 33 ट्रेनों की यात्रा को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है।
बता दें कि हर साल सर्दियों का सीजन शुरू होते ही रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेनों को 3-4 महीने के लिए निरस्त कर देता है। वर्तमान में कोहरे से प्रभावित होने वाली रेलगाड़ियों उन रद्द गाड़ियों से इतर है।