रायपुर : बीजेपी के सुपरस्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं अपने दौरे का आगाज उन्होंने अंबिकापुर से किया और यहां पीएम ने नेहरू-गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोला।
पीएम ने कहा, जिन लोगों ने अंबिकापुर के छोटे-छोटे लोगों को लाल किले की प्रतिकृति बनाने मात्र से उन्हें नोंच लिया था, उनके खिलाफ अनाप-शनाप बातें कहीं थीं, अंबिकापुर के लोगों, ऐसे लोगों को सजा देने का मौका आया है। जिन्होंने अंबिकापुर को ऐसे बदनाम किया, उन्हें चुन-चुनकर घर भेजना होगा। जिस राजपरिवार को एक ही परिवार के गुण गाने का शौक लग गया है, उन्हें अंबिकापुर के लोग ही गहरी चोट पहुंचा सकते हैं।"
दिग्विजय सिंह पर हमला
मोदी ने कहा, दिग्गी राजा अविभाजित मध्यप्रदेश के वक्त छत्तीसगढ़ सिर्फ खास वजहों से आते थे। उन दिनों में कांग्रेस के 60 फीसदी से भी ज्यादा वादे पूरे नहीं हो सके।
राहुल सोनिया पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, लगता है कि अंग्रेज उनके परिवार का नाम लिख कर गए थे। 440 से 40 रह गए। उनके दिमाग में नहीं बैठता कि गरीब मां का बेटा अंग्रेजों से उन्हें जो विरासत में कुर्सी मिली थी, उस पर कैसे बैठ गया। हिंदुस्तान के लोकतंत्र ने एक परिवार को ठेका नहीं दिया है। पहली चार पीढ़ी ने क्या काम किया, इसका हिसाब देना होगा।"
लगे हाथ शशि थरूर को भी निपटा दिया
कांग्रेस नेता शशि थरूर पिछले कुछ दिनों से पीएम पर हमलावर हैं। इस रैली के दौरान पीएम ने उन्होंने भी खरी खोटी सुनाई।
पीएम ने कहा, अगर आपके भीतर लोकतंत्र की इतनी ही परंपरा है तो एक बार बस पांच साल के लिए गांधी परिवार के बाहर किसी व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष बना दें।
सरगुजा संभाग में कुल 14 सीटें हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।
आपको बता दें, ये वही अंबिकापुर है जहां सितंबर 2013 में मोदी ने लाल किले की प्रतिकृति से भाषण दिया था।
ये भी देखें : राजस्थान इलेक्शन : सीएम इन वेटिंग अशोक और सचिन लड़ेंगे चुनाव
ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP
ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल
ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट
ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा