CISCE ने 10वीं और 12वीं क्लास का पास प्रतिशत घटाया, देखिए नया बदलाव
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईएससीई) ने 2019 की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स कम कर दिया है।
नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईएससीई) ने 2019 की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए पासिंग मार्क्स कम कर दिया है। इस संबंध में सीआईएससीई की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अब इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए पासिंग मार्क्स 35 फीसदी से घटाकर 33 फीसदी कर दिया है। इसी तरह इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए पहले पासिंग मार्क्स 40 फीसदी था जिसे अब 35 फीसदी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें .... अब शिव ‘राज’ में गूंजेगा ‘जय हिंद’, ‘यस सर-यस मैडम’ बोलने पर पाबंदी
वहीं 9वीं और 11वीं क्लास के लिए मिनिमम मार्क्स को कम कर दिया गया है। 9वीं क्लास के लिए अब पासिंग मार्क्स 33 फीसदी और 11वीं के लिए 35 फीसदी है।
यह भी पढ़ें .... SSC ने निकाली 3259 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास के लिए मौका, जल्द करें आवेदन
सीआईएससीई और देश के दूसरे बोर्ड की मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ हुई बैठकों में परीक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई थी।
इंटर बोर्ड वर्किंग कमेटी की बैठक में कई अन्य संस्तुतियों के साथ इस बात पर सहमति बनी थी कि सभी बोर्ड के पास प्रतिशत एक समान होने चाहिए। इस सुझाव के मद्देनजर काउंसिल ने 10वीं और 12वीं के पास प्रतिशत को 2019 की परीक्षा से घटाने का निर्णय लिया है।