Closing bell: सेंसेक्स में 448 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

Update: 2017-09-22 11:45 GMT

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 447.60 अंकों की गिरावट के साथ 31,922.44 पर और निफ्टी 157.50 अंकों की गिरावट के साथ 9,964.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.54 अंकों की गिरावट के साथ 32,339.50 पर खुला और 447.60 अंकों या 1.38 फीसदी गिरावट के साथ 32,370.04 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,342.81 के ऊपरी और 31,886.09 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें: ’36’ का आंकड़ा: PM मोदी के वाराणसी दौरे पर फिर ‘विलेन’ बनी बारिश

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 434.32 अंकों की गिरावट के साथ 15,609.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 491.79 अंकों की तेजी के साथ 16,293.03 पर बंद हुआ।

ये भी देखें: वासुदेवानन्द की अपील खारिज, हाईकोर्ट उन्हें सन्यासी मानने को तैयार नहीं

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,094.35 पर खुला और 157.50 अंकों या 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 9,964.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,095.05 के ऊपरी और 9,952.80 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें: गर्भवती हैं! नवरात्र व्रत भी रखना है तो बरतें कुछ खास सावधानी

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - रियल्टी (4.29 फीसदी), धातु (3.99 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.59 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (3.29 फीसदी) और औद्योगिक (2.68 फीसदी)।

Tags:    

Similar News