प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी की इस अदा पर सिर्फ कबीर याद आते हैं !

Update:2017-12-01 21:48 IST

लखनऊ : वृक्ष कबहुँ नहिं फल भखै, नदी संचै नीर । परमारथ के कारने, साधुन धरा शरीर ॥ कबीरदास का ये दोहा हमने क्यों लिखा वो आगे साफ होगा उसके लिए पढ़िए ये खबर।

भले ही यूपी में हुए निकाय चुनावों में जीत सीएम योगी आदित्यनाथ की मेहनत के बदले में मिली हो। लेकिन वो इस जीत पर कहीं से भी स्वयं श्रेय नहीं लेते नजर आ रहे। वो इसके पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को बड़ी वजह मानते हैं।

निकाय चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ये विजय पीएम नरेंद्र मोदी के विजन की है। अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की है। वोटर्स ने पीएम के आर्थिक विकास पर अपनी मुहर लगाई है।

सीएम ने कहा गुजरात में बीजेपी के सामने कोई लड़ाई नहीं है। सभी जानते हैं कि जातिवाद ने परिवारवाद ने यूपी का बेडागर्क किया है। उससे पीएम मोदी और अमित शाह ने मुक्ति दिलाई है। जातिवादी-परिवारवादी ताकतें गुजरात में हावी हों, ये वहां के लोग नहीं चाहेंगे।

ये भी देखें :योगी का जलवा ! पहली बार मेयर वाले जिलों में वोटर्स कमल के साथ

उन्होंने कहा 17 साल पहले भूकंप से कच्छ, भुज तबाह हो गए थे। आज वहां जो विकास हुआ वो मानक है दुनिया के लिए। गुजरात में गैंगस्टर थे। मोदी के आने के बाद वहां सुरक्षा का माहौल है।

योगी ने कहा मैं न दबाव में रहता हूं, और न ही चुप बैठ सकता हूं। पीएम और अध्यक्ष ने मुझे विश्वास पर यूपी भेजा है।

सीएम ने कहा सभी दल अपने सिंबल पर चुनाव लडे। लेकिन जनता का मन भांपने के बाद कोई लड़ाई में नहीं आया। सपा और बसपा ने नगर निकाय को पंगु बनाया था। इनके अधिकारों को कैद कर दिया। हम कहते हैं सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए।

योगी ने जोर देते हुए कहा पीएम के आर्थिक सुधारों पर 5 करोड़ की जनता ने अपनी मुहर लगाई है। जनता ने हमपर विश्वास किया। हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। प्रदेश को विकसित राज्यों की लिस्ट में लाना है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम ने कहा राहुल को आज गुजरात में मंदिर याद आ रहे हैं। जिस भगवान शिव का ध्यान कर भगवान राम ने रामसेतु का निर्माण किया था। उस रामसेतु को कांग्रेस सरकार 2005 में तोड़ रही थी। सुप्रीम कोर्ट में इन्होने हलफनामा दिया था कि राम और कृष्ण हैं ही नहीं। जो पार्टी हमारे आराध्य पर प्रश्न चिंह खड़े कर रही थी, उसका युवराज आज मंदिर में जा रहा है।

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव नाराज बहुत नाराज हैं।



Tags:    

Similar News