जयललिता के समर्थकों ने मंदिर में दान किए 1.6 करोड़ के गहने, मांगी दुआ

पिछले एक महीने से अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट तमिलनाडु की सीएम जयललिता के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने के लिए शुक्रवार को उनके समर्थक मैसूर के चामुंडी पहाड़ी स्थित चामुडेश्वरी मंदिर गए। श्री चामुंडेश्वरी मंदिर मैनेजमेंट बोर्ड के मुताबिक जयललिता 'अम्मा' के समर्थकों ने भगवान गणेश को 1.6 करोड़ रुपए के सोने और चांदी के गहने दान किए। चेन्नई के जया पब्लिकेशन के नाम पर 43 लाख के गहने भगवान गणेश को और 1 करोड़ 18 लाख के जेवर अन्जेनेय्या भगवान को कोडनाड एस्टेट के नाम पर चढ़ाया गया।

Update: 2016-10-22 10:36 GMT

मैसूर: पिछले एक महीने से अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट तमिलनाडु की सीएम जयललिता के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करने के लिए शुक्रवार को उनके समर्थक मैसूर के चामुंडी पहाड़ी स्थित चामुडेश्वरी मंदिर गए। श्री चामुंंडेश्वरी मंदिर मैनेजमेंट बोर्ड के मुताबिक, सीएम जयललिता 'अम्मा' के समर्थकों ने भगवान गणेश को 1.6 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के गहने दान किए। चेन्नई के जया पब्लिकेशन के नाम पर 43 लाख के गहने भगवान गणेश को और 1 करोड़ 18 लाख के जेवर अन्जेनेय्या भगवान को कोडनाड एस्टेट के नाम पर चढ़ाया गया।

यह भी पढ़ें ... जयललिता की फोटो रख कैबिनेट मीटिंग कर रहे वफादारी, कई दिनों से एडमिट हैं अम्मा

समर्थकों को मिली रसीद

-मंदिर के पुजारियों का दावा है कि यह जयललिता की कुलदेवी हैं।

-जयललिता ने करीब 12 साल पहले उनके सामने एक वचन दिया था।

-उसी वचन को पूरा करने के तौर पर समर्थकों ने यह गहने दान किए।

-इस दान के बदले समर्थकों को मंदिर प्रशासन की तरफ से रसीद भी दी गई है।

यह भी पढ़ें ... जयललिता की हालत बेहतर, रेस्पिरेटरी सपोर्ट दे रहे डॉक्टर, समर्थक कर रहे प्रार्थना-पूजा

जयललिता को क्या हुआ है?

-जयललिता को बुखार और डायरिया की शिकायत थी।

-डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें लंग इन्फेक्शन भी है।

-सूत्रों का कहना है कि जयललिता को अभी कुछ दिन और इलाज कराना पड़ेगा और बातचीत वह तभी कर सकेंगी।

-जब ट्रैकेस्टॉमी ट्यूब यानी सांस लेने की नली निकाल दी जाएगी।

Tags:    

Similar News