Nitish Kumar: बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो, JDU पोस्टर के जरिये शुरू हुई ‘प्रगति यात्रा’
Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार प्रगति यात्रा शुरू करने जा रहे है। उससे पहले पोस्टर के जरिये उनकी पार्टी ने बड़ा मैसेज दिया है।
Nitish Kumar: बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अभी से अपनी अपनी पकड़ जमीनी स्तर पर मजबूत करनी शुरू कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसी दिशा में अपना कदम बढ़ा चुके हैं। नीतीश कुमार यात्रा के जरिये बिहार के लोगों का मिजाज भांपना चाहते हैं। इसीलिए आज से नीतीश कुमार 'प्रगति यात्रा' शुरू करने जा रहे हैं। जो उनके मिशन बिहार का ही एक हिस्सा है। इस प्रगति यात्रा से पहले जेडीयू की ओर से कुछ पोस्टर निकालें गए है। जिसके जरिये वो न सिर्फ विपक्षी दलों बल्कि अपने सहयोगी दलों को भी खास सन्देश देने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी अभी से यह साफ़ कर देना चाह रही है कि वो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी चुनाव लड़ेगी। बिहार में एनडीए का चेहरा कौन होगा इसे लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। जेडीयू की तरफ से हर बार दिए बयान में यही कहा गया कि वो नीतीश कुमार की अगुआई में ही चुनाव लड़ेंगे। अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह साफ़ कह दिया कि अगला चुनाव नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
28 दिसंबर तक चलेगी सीएम की 'प्रगति यात्रा'
आज यानी सोमवार से सीएम नीतीश कुमार पश्चिमी चंपारण की बेतिया जिले से अपनी प्रगति यात्रा शुरू करेंगे। जहाँ वो 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। अगले दिन 25 दिसम्बर को क्रिसमस की वजह से छुट्टी रहेगी। जिसके अगले दिन नीतीश कुमार शिवहर और सीतामढ़ी में रहेंगे। वहीं 27 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर जिलें में सीएम नीतीश कुमार का दौरा रहेगा। और अंतिम दिन यानी 28 दिसम्बर को नीतीश कुमार वैशाली पहुंचे। आपको बता दें कि इस यात्रा के दौरान सीएम महिलाओं के बीच अपनी सरकार द्वारा उनके कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे।
जेडीयू ने बताया नीतीश कुमार को बिहार का मुख्य चेहरा
जेडीयू द्वारा हाल ही में रिलीज किये गए पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को बिहार के विकास का मुख्य चेहरा बताया गया है। और यही सन्देश वो पोस्टर के जरिये पूरे बिहार के लोगों को देने की कोशिश में जुटे हैं। जेडीयू अपने पोस्टर सन्देश के जरिये ये रणनीति बना रही है कि बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार ही है, जो बिहार में विकास ही नहीं बल्कि सत्ता के धुरी बने हुए हैं।