देहरादून: अपनी मेहनत के बूते शिखर पर पहुंची उत्तराखंड की दो महिलाओं से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात की। उत्तरकाशी के नगाण गांव की धाविका रेखा चौहान ने सातवीं नेशनल रुरल गेम्स फेडरेशन कप 2017 में 100 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीता। रेखा इस वर्ष थाईलैंड में आयोजित होने वाली 400 मीटर रेस की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगी।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रेखा चौहान से मुलाकात कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, कि रेखा चौहान की प्रतिभा बलिकाओं के लिये प्रेरणा का भी कार्य करेगी। साथ ही खेल के लिए रेखा को राज्य सरकार की और से आवश्यक सहयोग का भी भरोसा दिया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री 'मिस उत्तराखण्ड 2018' की विजेता मानसी रावत से भी मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर कार्य करने और खुद को साबित करने की बात कही। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मानसी रावत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।