एक्ट्रेस रम्या का माफी मांगने से इनकार, देशद्रोह केस के लिए अर्जी दाखिल

Update: 2016-08-23 08:39 GMT

नई दिल्ली : पाकिस्तान की तारीफ करने पर विरोध झेल रहीं फिल्मों की अभिनेत्री और कांग्रेस नेता रम्या ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। वहीं, उनके इस बयान आने के बाद कर्नाटक के मजिस्ट्रेट कोर्ट में उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की अर्जी दी गई है।

क्या कहा था रम्या ने ?

कन्नड़ अभिनेत्री और कांग्रेस नेता रम्या ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के पाकिस्तान को लेकर उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पाकिस्तान जाना नरक जाने जैसा है' के जवाब में कहा था कि, 'पाकिस्तान नरक नहीं है, वहां के लोग बिल्कुल हमारे जैसे हैं। वो हमारे साथ बहुत अच्छे से पेश आए।'

ये भी पढ़ें ...ABP न्यूज का सर्वेः UP में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, कांग्रेस की दुर्गति

सार्क सम्मेलन में शामिल होने पाक गई थीं

हाल ही में पाकिस्तान में सार्क देशों के सम्मेलन में शामिल होकर लौटीं रम्या ने 20 अगस्त को कहा था कि जमीनी स्तर पर पाकिस्तान में स्थितियां अलग हैं। पाकिस्तान नरक नहीं, अच्छा देश है। उनके इस बयान पर विवाद के बाद कर्नाटक के कोडागु में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले पर 27 अगस्त को सुनवाई होनी है। इस बयान के बाद से ही इस युवा नेता की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हुई है।

ये भी पढ़ें ...पूर्व कांग्रेसी मंत्री की राय- राहुल जिला परिषद स्तर पर काम करें, सोनिया हों आजाद

सबको अपनी बात कहने का अधिकार

इस पूरे विवाद पर रम्या ने कहा, कि 'लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। कोई भी किसी पर अपने विचार नहीं थोप सकती। मुझे नहीं लगता कि मैं गलत हूं। मैं बांग्लादेश और श्रीलंका को भी चाहती हूं। इसका मतलब ये नहीं कि मैं भारत छोड़ दूंगी। ये मेरा घर है, न मैं भारत को छोड़ूंगी न अपने कुत्तों को।'

Tags:    

Similar News