Wayanad Lok Sabha Seat : कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी को दिया टिकट, उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों का ऐलान

Wayanad Lok Sabha Seat : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केरल से लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Newstrack :  Network
Update:2024-10-15 21:14 IST

Wayanad Lok Sabha Seat : चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 15 राज्यों की 47 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनावों की तरीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस ने केरल की वायनाड लोकसभा और पलक्कड़ व चेलक्करा विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली, दोनों सीटों लोकसभा चुनाव - 2024 में जीत दर्ज की थी, इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ने का ऐलान किया था।

कांग्रेस ने केरल से लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को टिकट दिया है। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए पलक्कड़ से मामकुट्टाथिल और चेलक्करा (एससी) से रम्या हरिदास को मैदान में उतारा है। 

पहली बार चुनाव मैदान में प्रियंका गांधी

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब वायनाड सीट से इस्तीफा दिया था, उस समय की साफ कर दिया गया था कि इस पर प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव लड़ेंगी। यहां खास बात ये है कि प्रियंका गांधी वाड्रा पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही हैं। हालांकि अब तक पार्टी की ओर से दी जा रहीं जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रही हैं। इसके साथ चुनावी रैलियों को भी किया है, लेकिन अब राजनीति में वायनाड सीट से कदम रख दिया है।

राहुल गांधी ने छोड़ दी थी वायनाड सीट

बता दें कि बीते 2019 के चुनाव में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि वायनाड सीट से जीत हासिल की थी। इस बार 2024 के चुनाव में उन्होंने अमेठी को छोड़कर रायबरेली और दूसरी वायनाड सीट से चुनाव लड़ा। रायबरेली सीट अपने पास रखते हुए वायनाड सीट को छोड़ दिया था।

बता दें कि रायबरेली उनकी पारिवारिक सीट है। इस सीट से उनकी मां सोनिया गांधी कई बार चुनाव जीत चुकी हैं। राज्यसभा सांसद बन जाने के लिए उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी। 

Tags:    

Similar News