MP Election 2023: कमलनाथ बोले- 'अरे छोड़िए अखिलेश, वखिलेश को...', सपा नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच 'वाकयुद्ध' बढ़ता ही जा रहा है। सपा अध्यक्ष के बयान पर अब कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी।
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच कलह बढ़ता ही जा रहा है। एमपी में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मनमानी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'धोखेबाज' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने INDIA गठबंधन की मूल धारणा पर भी सवालिया निशान खड़े किये। वहीं, अब मध्य प्रदेश कांग्रेस राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी।
कमलनाथ शुक्रवार (20 अक्टूबर) को अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में थे। इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'चुनावी माहौल बहुत अच्छा है। लोग हमें बता रहे हैं कि उनके बीच बहुत उत्साह है। हमें अपनी उम्मीद से अधिक सीटें मिलेंगी। इसी बीच, अखिलेश यादव की टिप्पणी से जुड़े एक सवाल पर कमलनाथ ने कहा, 'अरे भाई छोड़ो अखिलेश, वखिलेश को...।'
ये भी पढ़ें ...INDIA गठबंधन में दरार ! सीट शेयरिंग पर भड़के अखिलेश यादव की दो टूक- 'MP में जैसा बर्ताव कांग्रेस करेगी, वैसा हम भी करेंगे'
अखिलेश- 'कांग्रेस को जब जरूरत थी, सपा ने समर्थन दिया'
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी, उस वक़्त सपा ने उनका साथ दिया। जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था, जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे। उस वक़्त रात 01 बजे कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद हमें आश्वासन दिया गया था कि, विधानसभा चुनाव (Mp Election 2023) में हमें करीब 6 सीटें दी जा सकती हैं। मगर, जब कांग्रेस की लिस्ट आई तो हमारी जीती हुई सीटों पर भी उन्होंने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए।'सपा अध्यक्ष- कांग्रेस धोखेबाज, अन्य दलों को बनाया बेवकूफ
गौरतलब है कि, सपा प्रमुख ने कांग्रेस पर 'धोखेबाजी' का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा था, 'मध्य प्रदेश में 'इंडिया गठबंधन' को सीट देने के आश्वासन के बाद अब कांग्रेस मुकर गई। उन्होंने कांग्रेस पर अन्य दलों को बेवकूफ बनाने की भी बात कही। साथ ही बोले, 'अगर हमें ये जानकारी होती कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी, तो हम अपने नेताओं को ना बातचीत के लिए भेजते और न ही उनके फोन उठाते।'
ये भी पढ़ें ...UP News: 'आजम खान को मुस्लिम होने की मिली सजा', अखिलेश यादव बोले- समाज के एक हिस्से को डराने का खेल खेला जा रहा
INDIA गठबंधन की गांठें खुलने लगी !
बीते महीनों में विपक्षी गठबंधन INDIA ने कई बैठकें की। सभी सहयोगी दलों ने बीजेपी नेतृत्व वाली NDA को हराने के लिए साथ का वादा भी किया। मगर, अब जब कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारने और लिस्ट जारी करने की बारी आई तो सबकी राहें जुदा हो चली। मध्य प्रदेश में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच तकरार इसकी बानगी है। आइएनडीआइए गठबंधन तितर-बितर होता नजर आ रहा है।फ्रंट फुट पर खेल रहे अखिलेश
प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और सपा में ही ठन गई है। एक तरफ अखिलेश यादव हैं जो फ्रंट फुट पर कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाए हुए हैं तो, वहीं कांग्रेस तमाम सवालों से बचती नजर आ रही है। छिंदवाड़ा में मीडिया से बातचीत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने कहा कि, राज्य में माहौल बहुत अच्छा है। उन्हें लोगों के फोन आ रहे हैं कि जनता के बीच चुनावों को लेकर बहुत उत्साह है। इस बीच जब उनसे अखिलेश को लेकर सवाल किया गया तो उन्हें यह कह कर नजरअंदाज कर दिया कि 'अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश को..'।
ये भी पढ़ें ...MP Election 2023: एमपी में गठबंधन को लेकर सपा-कांग्रेस में बढ़ी तकरार, अखिलेश यादव ने 2024 को लेकर चेताया