EC की क्लीन चिट पर बोली कांग्रेस, 'आदर्श आचार संहिता' अब बनी 'मोदी आचार संहिता'

महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के लिए उन्हें निर्वाचन आयोग से मिली क्लीन चिट पर निराशा जताते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि यह साफ है कि ‘आदर्श आचार संहिता’ अब ‘मोदी आचार संहिता’ बन गई है।

Update:2019-05-01 13:50 IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के लिए उन्हें निर्वाचन आयोग से मिली क्लीन चिट पर निराशा जताते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि यह साफ है कि ‘आदर्श आचार संहिता’ अब ‘मोदी आचार संहिता’ बन गई है।

निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी को वर्धा में उनके भाषण पर मंगलवार को क्लीन चिट दे दी। भाषण में मोदी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए संकेत दिया था कि केरल की इस संसदीय सीट पर अल्पसंख्यकों की बहुलता है।

यह भी पढ़ें...आज जापान में नए राजा नारुहितो राजगद्दी संभालेंगे, जापान को आज नया राजा मिलेगा

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, ‘‘धारा 324 और आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करने के बावजूद प्रधानमंत्री को बिना सजा छोड़े जाने से निराशा हुई। अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) अब मोदी आचार संहिता (एमसीसी) बन चुकी है।’’

यह भी पढ़ें...आवारा सांड ने दिया अखिलेश को दर्द, बूथ रक्षकों के सामने हुए भावुक

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और देश के अन्य लोगों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News