Rajasthan Politics: खड़गे के साथ बैठक के बाद अशोक गहलोत और पायलट में सुलह, दोनों मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कमर कस रही है। वहां गहलोत और पायलट के बीच कलह पार्टी के लिए सिरदर्द बन चुकी थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर आलाकमान की बैठक के बाद आई खबर जरूर राहत देने वाली है।
Rajasthan Politics: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मगर, राज्य कांग्रेस में खींचतान की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। इसी मसले पर बैठकों का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (29 मई) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राहुल गांधी के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी हिस्सा लिया। चार घंटे चली मीटिंग के बाद सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच सुलह की ख़बरें आई। राजस्थान के दोनों बड़े नेता आगामी विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुई बैठक के बाद जब पार्टी नेताओं से मीडिया ने सवाल पूछा कि, किसके नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा चुनाव होगा? तो वेणुगोपाल ने बताया कि दोनों ही नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
दोनों नेताओं से चर्चा के बाद खड़गे-राहुल की बात
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के दोनों टॉप लीडर्स से मीटिंग के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सचिन पायलट मुद्दे के समाधान निकालने की कोशिश की। बैठक के बाद राहुल गांधी और खड़गे ने राजस्थान में पायलट के मुद्दे पर खास चर्चा की।
मल्लिकार्जुन खरगे के घर चली बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, 'अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों नेताओं के साथ करीब चार घंटे बैठक चली। जिसमें ये तय हुआ है कि राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों नेता बीजेपी के खिलाफ निर्णायक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि, दोनों नेताओं पर कांग्रेस आलाकमान फैसला लेगा।