Rahul Gandhi: '...पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है', नूंह हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
Rahul Gandhi on Nuh Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर बीजेपी को निशाने पर लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि, सिर्फ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।
Rahul Gandhi on Nuh Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह-मेवात हिंसा और जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में फायरिंग की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मंगलवार (01 अगस्त) को कहा, 'बीजेपी, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताकतों ने पूरे देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया है।'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिना किसी घटना का जिक्र किए कहा कि, 'सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है। राहुल ने ये बातें अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ट्विटर के जरिए रखी। उनके इस टिप्पणी को वर्तमान सदर्भों से जोड़कर देखा जा रहा है।
भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है।
सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2023
नूंह जिले में लगा कर्फ्यू, गुरुग्राम में धारा-144
गौरतलब है कि, हरियाणा के मेवात में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् की ओर शोभा यात्रा निकली गई थी। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। धीरे-धीरे हिंसा की आग सोहना और नूंह जिले गई। धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव से शुरू विवाद बढ़ता गया। देर शाम तक हिंसक उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थिति को देखते हुए नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया है कि ये हिंसा 'साजिश' की तरफ इशारा कर रहा है। लगभग यही बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कही है। वहीं, पुलिस ने बताया कि नूंह से भड़की हिंसा अब गुरुग्राम में भी फैल गई है। वहां भी धारा-144 लगा दिया गया है।
120 वाहन क्षतिग्रस्त किए गए
बता दें, नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए कुल 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। दो पुलिस वाले शहीद भी हो गए। दंगे को लेकर 44 FIR दर्ज किये गये हैं। नूंह जिले में 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त किए गए।
जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में फायरिंग
वहीं दूसरी तरफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल चेतन सिंह ने सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में गोलीबारी की। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मन जा रहा राहुल गांधी का ट्वीट इन्हीं घटनाओं को लेकर बीजेपी पर निशाना है।