राहुल क्यों जाते हैं विदेश! कांग्रेस का बड़ा गेम प्लान है, 19 से है इसका नाता
नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी जहां अपने विदेश दौरों के चलते विरोधी नेताओं के निशाने पर रहते हैं। वहीँ एक और नेता है, जो अपने विदेशी दौरों के चलते निशाने पर रहता है। ये नेता है, कांग्रेस युवराज राहुल गाँधी। कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, 2019 में होने वाले आम चुनावों में पार्टी अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट करने वाली है। इसी लिए पिछले एक महीने से राहुल विदेशी दौरे कर रहे हैं।
ये भी देखें: टेरर फंडिंग: US में पाक का सबसे बड़ा बैंक बैन, 14 हजार करोड़ का जुर्माना भी
सूत्रों के मुताबिक ये उनकी पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए भी आवश्यक है, इसके जरिए राहुल को नए आइडिया मिलेंगे जो आने वाले इलेक्शन कैंपेन में उन्हें दूसरे नेताओं से इतर खड़ा करेंगे।
ये भी देखें: संयुक्त राष्ट्र: भारत का पाक को जवाब, कश्मीर हमेशा हमारा अभिन्न अंग रहेगा
ये भी देखें: RSS के खिलाफ ना लिखती, तो आज जिंदा होती गौरी लंकेश-BJP नेता
आपको बता दें, इस महीने के आरंभ में राहुल नार्वे में थे। जहां उन्होंने पोलर इंस्टीट्यूट एवं प्रौद्योगिकी केंद्र में जलवायु परिवर्तन पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में दुनिया भर की जानी मानी हस्तियाँ शामिल हुई।
ये भी देखें: डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय के अध्यक्ष बनने से कितना बदलेगी भाजपा
ये भी देखें: डेरा मुख्यालय का सर्च ऑपरेशन जारी, आपत्तिजनक सामान हो रहा बरामद
यहाँ लगातार कांग्रेस उपाध्यक्ष कई मीटिंग का हिस्सा बने और उन्होंने नागरिक मुद्दे से लेकर तेल तक के कई मामलों में अपने विचार रखे। वहीँ अब राहुल सिलिकॉन वैली जाने वाले हैं। यहां राहुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के शोधकर्ताओं से मिल उनसे उनका अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद राहुल बर्केले स्थित कैलिफॉर्निया विश्वविद्यालय में एक सभा को संबोधित करेंगे।
ये भी देखें: पतंजलि च्वनप्राश के विज्ञापन पर रोक, साबुन और फूड पार्क पर पहले से ही रोक
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक राहुल पूर्व पीएम राजीव गाँधी की तरह ही दूर की सोच रखने वाले ऐसे नेता है, जो अतीत को लेकर मुद्दे नहीं बनाते बल्कि देश को कैसे जल्द से जल्द विकसित देशों की लिस्ट में शुमार किया जाए इसपर विचार करते हैं। और आने वाले चुनाव में आप उन्हें नए भारत का रोड मैप जनता के सामने रखते देखने वाले हैं।
ये भी देखें: जैकी चेन के साथ नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस, हॉट तस्वीरों की वजह से है चर्चा में
ये भी देखें: इलाज से बढ़ता ही गया मर्ज, नहीं लग सका अपराधियों पर अंकुश
कांग्रेस नेता सीपी जोशी के मुताबिक ये टूर दरअसल स्टडी से जुड़े हैं। जो राहुल को काफी अनुभव देने वाले साबित होंगे। वहां से मिले अनुभव के जरिए राहुल नई नीतियों पर प्रभावी ढंग से अपने व पार्टी के विचार रख सकेंगे।
ये भी देखें: बसपा को अलविदा कहने वाले अब सपा का दामन थामने को हैं तैयार
�