कांग्रेसी ने किया हिमानी नरवाल का खून! भाई ने किया बड़ा खुलासा
Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्त्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में उनके भाई और मां का बयान सामने आया है। जानें उन्होंने पूरे मामले को लेकर क्या कहा।;
Himani Narwal Murder Case
Himani Narwal Murder Case: हरियाणा के रोहतक जिले में कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। बीते शनिवार को सांपला बस अड्डे के पास एक नीले कलर के सूटकेस में हिमानी का शव मिला था। शव मिलने के तुरंत बाद इसकी पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन शाम होते-होते हिमानी नरवाल की पहचान हो गई और इस बात का खुलासा हुआ कि वो कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्त्ता है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई अन्य नेताओं ने इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
शनिवार सुबह करीब 11 बजे सांपला बस अड्डे के पास सड़क के किनारे एक सूटकेस संदिग्ध अवस्था में काफी देर से पड़ा था। जब आस पास के लोगों ने इस बात की सूचना की पुलिस को दी तो थोड़ी ही देर बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सूटकेस को खुलवाया गया। सूटकेस खुलते ही आसपास मौजूद लोग दंग रह गए। पुलिस को सूटकेस से हिमानी नरवाल का शव मिला। जिनके चेहरे पर कई चोटों के निशान थे। हिमानी के शव को चुन्नी से बंधा गया था और उनके होठों से खून भी बह रहा था। शव को देखकर ही पता चल रहा था कि उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा गया और गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि रात के अँधेरे में उनके शव को सूटकेस में रखकर सूनसान जगह पर फेंक दिया गया।
हिमानी नरवाल के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस कार्यकर्त्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में उनके भाई जतिन नरवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "जिस सूटकेस में हिमानी का शव मिला, वह हमारे ही घर का था।" भाई जतिन ने इसके पीछे राजनीतिक रंजिश बताते हुए कहा कि हो सकता है कि किसी को उनकी सफलता से जलन हो और इस वजह से उनकी हत्या की गई हो। हिमानी के भाई ने आगे बताया कि वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा रहे थे और हिमानी भी पिछले 10 सालों से कांग्रेस से सक्रिय रूप से जुड़ी थीं।
पुलिस प्रशासन पर जताई नाराजगी
हिमानी नरवाल के भाई ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “अगर पुलिस और प्रशासन सहयोग करते, तो अब तक अपराधी पकड़े जा चुके होते।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी से कोई भी बड़ा नेता परिवार से मिलने नहीं आया, सिर्फ दो महिला कार्यकर्ता मिलने पहुंची थीं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा को फोन किया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। जतिन ने कहा, "हमारी बहन को न्याय चाहिए। मैंने अपने पिता, भाई और बहन को खो दिया है, अब सिर्फ मैं और मेरी मां बचे हैं। हम हाथ जोड़कर न्याय की मांग करते हैं।"
माँ ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार
हिमानी की मां सविता रानी और भाई जतिन नरवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया है। मां सविता रानी ने कहा, "चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली।" उन्होंने बताया कि हिमानी कांग्रेस में सक्रिय थी और पार्टी के कई बड़े नेताओं से करीबी संबंध रखती थी। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कश्मीर तक गई थी, लेकिन आज कोई भी कांग्रेस नेता उसका हालचाल पूछने तक नहीं आया।
हिमानी की मां ने यह भी कहा कि "मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई थी, लेकिन हमें कभी न्याय नहीं मिला। अब मैं अपनी बेटी को भी ऐसे नहीं छोड़ सकती।" उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद हिमानी पार्टी से थोड़ी निराश थी और नौकरी चाहती थी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी नरवाल की हत्या को गंभीर मामला बताया और कहा कि "हमने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।" उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता मृतका के परिवार से मिलने गए हैं और स्थानीय विधायक भारत भूषण बत्रा इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने कहा, "चाहे आरोपी कोई भी हो, पार्टी का हो या बाहरी व्यक्ति, जांच से सच्चाई सामने आनी चाहिए।"
जाँच के लिए SIT का हुआ गठन
हरियाणा के रोहतक में हिमानी नरवाल हत्या मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। DSP रजनीश कुमार ने इसकी जानकारी दी। SIT में DSP रजनीश, SHO सांपला और चौकी इंचार्ज SI नरेंद्र शामिल हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।
हत्या से पहले खुश थीं हिमानी
विधायक बत्रा ने यह भी बताया कि हिमानी नरवाल तीन दिन पहले ही उनके कार्यालय में मिलने आई थीं और उस समय वह काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा, "यह बेहद दुखद है कि उनकी जिंदगी का इस तरह से अंत हुआ। कांग्रेस पार्टी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करती है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"