कोरोना वैक्सीनेशन: अब कोवैक्सिन पहुंची छत्तीसगढ़, एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत
कोविशील्ड के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी कोवैक्सिन की डिलीवरी देश भर में शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कोवैक्सिन की एक खेप आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची।;
रायपुर: देश में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू हो गयी है। इसके पहले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपनी बनाई कोविशील्ड वैक्सीन को देशभर में पहुंचाया था। अब कोविशील्ड के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी कोवैक्सिन की डिलीवरी देश भर में शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कोवैक्सिन की एक खेप आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से पहले छत्तीसगढ़ में किसानों की ट्रैक्टर रैली, पुलिस ने रोका तो उड़ाया बैरीकेड
कोवैक्सीन के 5 बक्से पहुंचे रायपुर
शनिवार यानी आज हैदराबाद से विमान के जरिए वैक्सीन को रायपुर लाया गया। जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन के 5 बक्से रायपुर पहुंचे। भारत सरकार की तरफ से भेजी जाने वाली इन दवाओं को रायपुर के राज्य वैक्सिंग भंडारण कक्ष में रखा जा रहा है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 37 हजार 500 की संख्या में कोवैक्सिन की खेप मिली है।
पहले ही मिल चुकी है कोविशील्ड की 5 लाख से अधिक वैक्सीन
आपको बता दें कि इससे पहले कोविशील्ड की 5 लाख से अधिक वैक्सीन छत्तीसढ़ को मिल चुकी है। इनमें से 22,000 का इस्तेमाल हो चुका है। चरण दर चरण स्वास्थ्य कर्मियों और सरकार द्वारा तय किए जाने वाले व्यक्तियों को यह दवा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: नेताजी की जयंती पर ममता ने केंद्र सरकार से ये दो बड़ी मांग की है, क्या आप जानते हैं?