Covid-19 India: 24 घंटे में आए कोरोना के 3800 से अधिक मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 18 हजार के पार

Coronavirus News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3800 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि शनिवार से अधिक है। नए मामले सामने आने के बाद देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है।

Update:2023-04-02 17:49 IST
(Pic: Social Media)

Covid-19 Update Today: कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में एकबार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3800 से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि शनिवार से अधिक है। नए मामले सामने आने के बाद देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है।
रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 2994 केस दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 3095 नए मामले दर्ज किए गए थे। शनिवार के मुकाबले रविवार को नए मामलों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई है, जो कि कुल केसों की तुलना में 0.04 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में देश में 1784 कोरोना के मरीज रिकवर भी हुए हैं। इस तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 (77 प्रतिशत) हो गई है। देश में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 98.77 फीसदी है। डेली संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 फीसदी है। वहीं, देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,881 है।

कितने लोगों ने लगाई वैक्सीन ?

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक देश में 2.2 अरब से अधिक लोग वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। देश में यह अभियान 19 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था। ये आंकड़ा तब से लेकर अब तक का है। पिछले 24 घंटों में 2799 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।
बता दें कि वैश्विक स्तर पर कोरोना की नई लहर की आहट को देखते हुए स्वास्थ्य जानकारों के बीच कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। XBB.1.16 वैरिएंट जिसे कोरोना के नए मामलों में हुई वृद्धि के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, उस पर अंकुश लगाने में क्या यह मददगार साबित हो सकता है ? इस पर मेडिकल एक्सपर्ट्स के बीच मंथन चल रहा है।

Tags:    

Similar News