मौत से हिला तमिलनाडु: यहां कोरोना ने मचाया ऐसा कहर, आए 805 नए मामले

देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए हैं कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई है।

Update:2021-01-07 20:43 IST
बता दें पिछले दिनों तमिलनाडु में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चेन्नई का एक और 5 स्टार होटल अब कोरोना का हॉटस्पॉट निकला है। लीला पैलेस होटल के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर दिसंबर से अब तक सैकड़ों लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अभी भी संक्रमण तेज है। भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ती नजर आ रही है। देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर तेज हो गया है। इस जानलेवा महामारी के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं। आज तमिलनाडु से कोरोना कहर जारी है। वहां भी कोरोना के 805 नए मामले रिपोर्ट हुए और 12 लोगों की मौत हुई। कुल केस 8,23,986 हुए, अब तक 12,200 की मौत।

 

यह पढ़ें,....सीतापुर के डीएम ने दिखाए तेवर, एसडीएम और तहसीलदार को दिए कड़े निर्देश

बता दें पिछले दिनों तमिलनाडु में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चेन्नई का एक और 5 स्टार होटल अब कोरोना का हॉटस्पॉट निकला है। लीला पैलेस होटल के 20 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर दिसंबर से अब तक सैकड़ों लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

 

गाइड लाइन का पालन

तमिलनाडू सरकार राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए कई गाइडलाइन जारी कर दिया है। इधर तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाहॉलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी। एआईएडीएमके सरकार के इस कदम से करीब 9 महीने बाद सिनेमा हॉल पहले ही तरह सुचारू रूप से 100 प्रतिशत की दर्शक क्षमता के साथ चलने की स्थिति बनी थी। तमिलनाडु सरकार ने सिनेमाहॉलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इन्हें कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

 

 

देश में संक्रमण के मामले

देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए हैं कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई है। देश में अब तक 1,00,16,859 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि भारत में रविवार तक कोरोना के कुल टेस्टिंग की संख्या 17,56,35,761 को पार कर गयी है।

यह पढ़ें,..शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी: राजभवन में होगा आयोजन, यहां देखें तारीख

बता दें कि देश में अब कोरोना के एक्टिव मामले लाखों पार हो चुके हैं, जो कि इस महीने की शुरुआत में संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर सतर्क हैं। यहां तक कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं।

Tags:    

Similar News