तिहाड़ जेल में धार्मिक चिन्ह बनाकर कैदी की पीठ पर दागा, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
कोर्ट ने मामले की जांच डीआईजी को सौंपी है, डीआईजी जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगे। फिलहाल कोर्ट ने कैदी नाबिर को जेल नंबर चार से जेल नंबर 1 में शिफ्ट कर दिया है।
दिल्ली: यहां के तिहाड़ जेल से हैरान करने वाली एक खबर आई है। दरअसल, एक कैदी नाबिर ने कड़कड़डूमा कोर्ट में पेशी के दौरान जेल अधीक्षक राजेश चौहान पर गंभीर आरोप लगाया।
पेशी के दौरान कैदी नाबिर ने शिकायत करते हुए कहा कि जेल नंबर 4 के सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान ने उसकी पीठ पर ऊँ का निशान गोद दिया। कैदी नाबिर के आरोप के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए है।
कोर्ट ने मामले की जांच डीआईजी को सौंपी है, डीआईजी जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगे। फिलहाल कोर्ट ने कैदी नाबिर को जेल नंबर चार से जेल नंबर 1 में शिफ्ट कर दिया है।
हालांकि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने साबिर के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि अगर ॐ जबर्दस्ती लिखा गया होता तो उसका शेप ऐसा नहीं होता जैसा उसकी पीठ पर नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें...ब्रिटेन की कोर्ट ने तिहाड़ जेल को बताया सेफ, माल्या को भारत में लाने का रास्ता साफ