प्रद्युम्न हत्याकांड: पिंटो परिवार की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

Update: 2017-09-19 02:03 GMT

गुरुग्राम: रयान इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रयान पिंटों और उनके परिवार की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। पिंटों परिवार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अपील की है। जिस पर आज सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें...#Pradyuman murder: सुरक्षा जांच में रयान स्कूल को मिला ‘जीरो’

रयान स्कूल के सीईओ रयान पिंटो, उनके पिता ऑगस्टिन पिंटो, माँ ग्रेस पिंटो प्रद्युम्न हत्या मामले में अग्रिम जमानत चाहते है।

इससे पहले पिंटो परिवार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका ठुकरा दी थी और पुलिस के पास पासपोर्ट जमा करने को कहा था।

यह भी पढ़ें...CBSE का रयान स्कूल को कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों ना रद्द करें मान्यता

बतादें, रयान इंटरनेशनल स्कूल प्रद्युम्न की हत्या के 10 दिन बाद सोमवार को खुला, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे फिर से बंद कर दिया गया। अब रयान स्कूल 25 सितंबर को खुलेगा।

Tags:    

Similar News