कोरोना वायरस को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बड़ी खुशखबरी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 20 अगस्त तक हम हर दिन 20 हजार टेस्ट करते थे, लेकिन दूसरी लहर के बाद 60 हजार टेस्ट होने लगे और अभी के समय लगभग 90 हजार टेस्ट हर दिन हो रहे हैं।;

Update:2020-12-19 15:57 IST
पहले फेज में 51 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें तीन लाख हेल्थ केयर वर्कर्स, छह लाख फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिस, सिविल डिफेंस और ऐसे लोग जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है, वे लोग भी शामिल हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस की तीसरी लहर खात्मे की कगार पर है या फिर खत्म हो चुकी है। देश ही नहीं दुनिया में यहां (दिल्ली) एक दिन के सबसे ज्यादा मामले थे। लेकिन दिल्ली के लोगों ने सरकार के साथ मिलकर इसपर काबू पाया।

ये बातें आज अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने अन्य राज्यों में कोरोना जांच को लेकर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि कई जगह गलत टेस्ट हो रहे हैं।

एक ही डॉक्टर अपने ही नाक में किट डाल कर फर्जी टेस्ट कर रहे हैं, ताकि पॉजिटिव लोग के नंबर कम किए जा सकें। लेकिन हमारे लिए नंबर जरूरी नहीं, लोगों की जान जरूरी है। दिल्ली का एक-एक टेस्ट सच है। कोई गड़बड़ नहीं है।

कोरोना वायरस को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बड़ी खुशखबरी (फोटो:सोशल मीडिया)

LPG गैस पर 500 रुपये का कैशबैक, तेजी से लोग करा रहे सिलेंडर की बुकिंग

दिल्ली ने होम आइसोलेशन का मॉडल दिया: केजरीवाल

अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि दिल्ली ने होम आइसोलेशन का मॉडल दिया। जब दूसरे देशों में अस्पतालों के गलियारे में मरीज पड़े थे, तब होम आइसोलेशन की तकनीक दिल्ली ने दी।कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु पर हमने एक करोड़ रुपए की अनुदान राशि देने की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सभी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। केंद्र सरकार का भी धन्यवाद किया और कहा कि केंद्र ने बढ़-चढ़ कर हमारा साथ दिया, लेकिन जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती है, तब तक इसे हल्के में नहीं ले सकते। अभी भी हम लोगों को निश्चिंत नहीं होना है।

केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में बढ़ाई गई टेस्टिंग की तारीफ में कहा, ''एक समय दिल्ली में 45 हजार एक्टिव मरीज थे, लेकिन आज 12000 के करीब एक्टिव मरीज हैं। वहीं 19 नवंबर को 131 लोगों की मौत हुई थी, जो अब घटकर 37 हो गई है।

उन्होंने विदेशों से दिल्ली की तुलना करते हुए कहा कि इससे पहले न्यूयॉर्क में 6300 मामले सामने आए थे और वहां मरीज कॉरिडोर में पड़े थे, पर जिस दिन दिल्ली में 8600 मामले सामने आए थे, उस दिन हमारे अस्पताल में 7 हजार बेड खाली थे।

आज की रिपोर्ट में 1133 मरीज हैं। पहले, जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे, तो 15 पॉजिटिव मिलते थे, लेकिन आज जब हम टेस्ट करते है तो पॉजिटिविटी रेट 1.3 फीसदी है। आज हमने 87 हजार टेस्ट किए हैं।

इस राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुख्यमंत्री देंगे स्मार्टफोन, वजह बेहद खास है

कोरोना वायरस को लेकर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी बड़ी खुशखबरी (फोटो:सोशल मीडिया)

गुजरात और यूपी से ज्यादा टेस्ट यूपी में

मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 अगस्त तक हम हर दिन 20 हजार टेस्ट करते थे, लेकिन दूसरी लहर के बाद 60 हजार टेस्ट होने लगे और अभी के समय लगभग 90 हजार टेस्ट हर दिन हो रहे हैं।'' उन्होंने आगे कहा कि, '' आज दिल्ली में हर 10 लाख की आबादी पर साढ़े 4 हजार टेस्ट हो रहे है।

यह आंकड़ा गुजरात में 800 और यूपी में लगभग 600 है, वहीं विदेश की बात करें, तो अमेरिका में 4300 लेकिन इंग्लैंड में केवल हमसे ज्यादा, 4800 टेस्ट प्रति 1 लाख की आबादी पर हो रहे हैं। ''

उन्होंने ये भी कहा कि नवम्बर में एक समय 9 हजार बेड पर मरीज थे, लेकिन उस समय भी 7 हजार बेड खाली थे। लेकिन अब ऐसा लगता है, जैसे हमने तीसरी लहर पर भी काबू पा लिया है।

दिल्ली में आज 4 डिग्री तापमान दर्ज, यहां जानिए देश के बाकी राज्यों का हाल

Tags:    

Similar News