गुजरात में छाया ‘असना चक्रवात’ का खतरा, IMD ने जारी किया इन राज्यों के लिए अलर्ट
Asna Cyclone: गुजरात में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भी आ गई है। वहीं अब गुजरात के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है।;
Asna Cyclone: गुजरात में कई दिनों से भारी बारिश की वजह से स्थिति काफी ख़राब बनी हुई है। कई इलाकों में बाढ़ की वजह से लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। छोटे गावों का कनेक्शन शहरों से टूट गया है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आने वाले कुछ समय में बारिश की वजह से और बुरी स्थिति बन सकती है ऐसा वहां के मौसम विभाग का कहना है। इतनी दिक्कतों के बीच अब गुजरात को एक और समस्या का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस समय गुजरात में असना चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है।
असना चक्रवात का असर
आने वाले समय में असना चक्रवात का असर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में दिखेगा। इसके साथ इसका असर आस- पास के और राज्यों में भी देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कच्छ-सौराष्ट्र, उत्तर पूर्वी अरब सागर और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों पर बना गहरा दबाव शुक्रवार सुबह छह घंटे प्रतिकिलोमीटर की गति से आगे बढ़ता हुई केंद्रित हुआ था। उस दौरान कच्छ के भुज से इसकी दूरी 145 किलोमीटर, नलिया से 50 किलोमीटर तथा कराची (पाकिस्तान) से इसकी दूरी 200 किलोमीटर थी। इन सब के आलावा गुजरात समेत कुछ इलाकों में 60 से 65 किलोमीटर की गति से हवाएं के साथ-साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
48 साल बनी ऐसी स्थिति बाद
गुजरात में इस तरह के चक्रवात का असर 48 साल बाद बनी है। पिछली बार वर्ष 1976 में इस तरह का चक्रवात आया था। पाकिस्तान ने इसे असना नाम दिया है। असना का अर्थ होता है, स्वीकार करने या प्रशंसा करने योग्य। इस चक्रवात का असर अभी से तटीय इलाकों में दिखाई देनी शुरू हो गई है। अभी से तेज हवाएं चलने से समुद्र की गतिविधियां बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र समेत तटीय क्षेत्रों से समुद्र में न जाने के लिए मछुआरों को आगाह किया है।