नई दिल्ली: सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार कार्ड जरूरी करने की अंतिम तारीख को केंद्र सरकार ने बढ़ाकर 31 मार्च करेगी। सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से ये बातें कही गई। गुरुवार (7 दिसंबर) को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने ये बातें कही।
केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर आधार की अनिवार्यता की डेडलाइन को बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक अधिकतर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर, 2017 तक आधार कार्ड को लिंक कराना जरूरी था।
बता दें, कि 'आधार' की अनिवार्यता पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बेंच गठित करने की बात कही है। संभवतः अगले सप्ताह इस बेंच का गठन होगा। इसके बाद यह बेंच ही सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।