पीएम मोदी का ऐसा 'भक्त'! कूद गया राजनाथ के काफिले में, फिर जो हुआ...

बता दें कि इस​के पहले प्रियंका गांधी की सरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, इसके पहले गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर सत्ता के गलियारे से लेकर संसद तक खासा हंगामा हुआ था।;

Update:2019-12-03 14:19 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद अब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार संसद के पास राजनाथ सिंह के काफिले में मंगलवार को एक आदमी घुस आया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जिद करने लगा। हालांकि, सुरक्षाबलों ने तुरंत उस शख्स को दबोच लिया। फिलहाल, उसे पुलिस को सौंपने की तैयारी चल रही है। इसके बाद पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें—केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है: राजनाथ

गौरतलब है कि केंद्र ने पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार से एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा वापस ले ली थी और उसके स्थान पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई थी। आपको बताते चलें कि जेड प्लस सुरक्षा के तहत सीआरपीएफ कमांडो इन नेताओं को घर पर और देश में कहीं भी यात्रा करने पर सुरक्षा प्रदान करती है।

सत्ता के गलियारे से लेकर संसद तक हंगामा…

बता दें कि इस​के पहले प्रियंका गांधी की सरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, इसके पहले गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर सत्ता के गलियारे से लेकर संसद तक खासा हंगामा हुआ था।

इसके साथ ही कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को लोकसभा में इसे लेकर घेरा था और बदले की राजनीति का आरोप लगाया था। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान इस पर जवाब दिया था।

ये भी पढ़ें—साध्वी प्रज्ञा के बयान पर संसद में जमकर हंगाम, राजनाथ सिंह ने दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि अबतक एसपीजी सुरक्षा के नियमों में जो भी बदलाव हुए थे, वे सिर्फ एक परिवार को ध्यान में रखकर हुए, पहली बार पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए है, इसका स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल नहीं होगा।

Tags:    

Similar News