उरी हमला: रक्षा मंत्री ने मानी सुरक्षा में चूक, पाक उच्चायुक्त बासित तलब

Update:2016-09-21 19:12 IST

नई दिल्ली: उरी हमले को लेकर विदेस सचिव एस जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के मुताबिक, भारत पाकिस्तान को ब्लड, डीएनए सैंपल सहित अन्य सबूत देने को तैयार है। यदि पाकिस्तान जांच के इच्छुक हो तो सबूत दिए जाएंगे।

पर्रिकर ने कहा-चूक हुई लेकिन दूर करेंगे

वहीं, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ये स्वीकार किया है कि उरी में सुरक्षा में कहीं चूक हुई है। इसे दूर किया जाएगा। इसकी जांच कराई जाएगी। लेकिन हम पाकिस्तान को जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि जवाब कब और कैसे देना है।

उठाएंगे कदम

रक्षामंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'ये एक संवेदनशील मामला है। कहीं तो चूक हुई है। मैं जीरो एरर में यकीन रखता हूं। एक राष्ट्र के तौर पर हमें ये सुनिश्चत करना होगा कि आगे से ऐसा कुछ ना हो। मैं इसके लिए कदम उठाऊंगा।'

बातों में नहीं एक्शन में यकीन

पर्रिकर ने पाकिस्तान पर भी निशाना साथा। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा है। मैं बात करने से अधिक काम करने में विश्वास रखता हूं।'

Tags:    

Similar News