खाई में समाई कार: मौत के करीब जाते रहे 6 लोग, तभी अचानक हुआ चमत्कार

देहरादून के आशारोड़ी के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस भयानक हादसे में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे वन विभाग गेस्ट हाउस मोड़ के पास अर्टिगा कार (संख्या डीएल 1 जेड ए-8524) 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

Update:2020-12-31 12:58 IST
आशोरोड़ी के पास हुए इस हादसे में सभी घायलों को पुलिस द्वारा खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से पास के अस्पताल पहुंचाया गया है।

देहरादून। देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया। आशारोड़ी के नजदीक एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस भयानक हादसे में कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे वन विभाग गेस्ट हाउस मोड़ के पास अर्टिगा कार (संख्या डीएल 1 जेड ए-8524) 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद तड़के आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें... तेलंगाना: नारायणपेट में मिट्टी का टीला ढहने से 11 मजदूरों की मौत

108 एंबुलेंस से पास के अस्पताल पहुंचाया गया

आशोरोड़ी के पास हुए इस हादसे में सभी घायलों को पुलिस द्वारा खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से पास के अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों के नाम इस प्रकार हैं-

घायलों के नाम:

गोपाल कृष्ण मेंदोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला उम्र 72 वर्ष

सुशीला मेंदोला पत्नी मदन मोहन मेंदोला उम्र 71 वर्ष

मदन मोहन मेंदोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला उम्र 70 वर्ष

विवेक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी संगम विहार दिल्ली उम्र 22 वर्ष (चालक)

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...सड़क पर लाशें ही लाशें: हुआ ऐसा भयानक सड़क हादसा, कांप उठा पूरा असम

लीला मेंदोला पत्नी गोपाल कृष्ण मेंदोला उम्र 63 वर्ष समस्त निवासी उपरोक्त

राकेश मेंदोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला निवासी 32 महाराणा प्रताप मार्ग सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 70 वर्ष

यूपी में भीषण सड़क हादसा

यूपी के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में लखोरी-भारतल मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ये घटना भारतल की पुलिया के निकट सुबह पांच बजे के करीब हुई।

इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें लखोरी निवासी शौकीन (40) और शमशाद (21) समाचार पत्र अभिकर्ता हैं। नखासा के प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि तीसरे व्यक्ति का नाम बहादुर है। उसकी उम्र 22 वर्ष है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें...राजस्थान: कोटा-बारां हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की हुई मौत

Tags:    

Similar News