दिल्ली: सिम स्वैपिंग के जरिये बैंक खाते से उड़ाए गए 13 लाख रुपये, मामला दर्ज
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सिम स्वैपिंग के जरिये 13 लाख रुपये का मामला सामने आया है। निर्माण विहार के रहने वाले अतुल सहरावत के अकाउंट से सिम स्वैपिंग गैंग ने 13 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। सहरावत ने अपनी बेटी के लिए संपत्ति बेचकर पैसे इकट्ठे किए थे लेकिन गैंग ने एक झटके में उनके बैंक अकाउंट से ये धनराशि उड़ा ली।
यह भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: पुलिस के हाथ लगे रजिस्टर में लिखी थी 30 जून को भगवान से मिलने की बात
गैंग ने सहरावत को 10 मिनट तक मोबाइल फोन पर अपनी बातों में उलझाए रखा। इस दौरान गैंग ने सहरावत से सभी व्यक्तिगत बैंक जानकारी हासिल की और फिर उन्हें 13 लाख रुपये की चपत लगा दी। वहीं, सहरावत ने साइबर सेल इकाई में मामला दर्ज करवा दिया है। अतुल सहरावत के मामले की तरह ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें सिम स्वैपिंग गैंग ने कई लोगों के साथ ठगी की हो।