Mahakumbh 2025: वक्फ की जमीन पर हो रहा महाकुंभ, मौलाना ने बता दिया!
Mahakumbh 2025:ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है।;
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला को लेकर एक सनसनीखेज बयान सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वह वक्फ की जमीन है और यह मुस्लिम समुदाय की संपत्ति है।
मौलाना रजवी बरेलवी ने बताया कि प्रयागराज के एक निवासी सरताज ने दावा किया है कि महाकुंभ के आयोजन स्थल पर स्थित लगभग 55 बीघा जमीन वक्फ की है, और इस पर ही महाकुंभ के सभी आयोजन हो रहे हैं। हालांकि, मौलाना ने यह भी कहा कि मुसलमानों ने इस आयोजन को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई है और बड़े दिल से इसे स्वीकार किया है।
वक्फ की जमीन पर हो रहा आयोजन
मौलाना ने कहा कि इस 55 बीघा जमीन पर ही महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और यह जमीन पूरी तरह से वक्फ की है, जो प्रयागराज के मुसलमानों की संपत्ति है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुसलमानों ने कभी भी इस जमीन के इस्तेमाल पर कोई आपत्ति नहीं उठाई, जबकि दूसरी ओर कुछ धार्मिक संगठन मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात कर रहे हैं।
मुसलमानों ने दिखाया बड़ा दिल
मौलाना ने आगे कहा, "अखाड़ा परिषद और अन्य बाबाओं ने महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की बात की है, लेकिन मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और ऐसी किसी पाबंदी का विरोध नहीं किया। अब हमें उम्मीद है कि बाकी समुदाय भी ऐसा ही दृष्टिकोण अपनाएंगे।"
उनके इस बयान ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है, जिसमें जमीन के मालिकाना हक और धार्मिक मेलों में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मौलाना का कहना है कि मुसलमानों ने हमेशा सामूहिक रूप से भलाई के लिए काम किया है और यह समय है कि बाकी सभी समुदाय भी एकजुट होकर धार्मिक आयोजनों में भाग लें।