Delhi News: दिल्‍ली के वेलकम में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक शख्स की मौत

Delhi News:घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़ गए और मृतक की स्कूटी, उसका मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए।

Report :  Network
Update:2024-11-09 09:30 IST

US News: Photo- (Social Media)

Delhi News: देश की राजधानी में बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगता है उन्हें पुलिस का भी कोई भय नहीं रह गया है। दिल्ली के वेलकम नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी मचा दी। क्षेत्र के कबीर नगर गली नंबर 5 में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया तो वहीं उसका साथी घायल हो गया। मृतक युवक की शिनाख्त नदीम के तौर पर हुई है तो वहीं दोस्त का नाम शाहनवाज है।

नदीम का कबीर नगर में ही जिंस का कारोबार था। नदीम घटना के समय स्कूटी से दोस्त के साथ खाना खाने के लिए अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रात करीब एक बजे तीन बदमाशों ने एक के बाद एक उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। नदीम के सिर और सीने में गोली लगी जबकि शाहनवाज के पैर में गोली लगी है। परिवार वाले उन्हें पास के जीटीबी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया। नदीम पांच भाइयों में सबसे बड़ा था।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़ गए और मृतक की स्कूटी, उसका मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

वारदात के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे कई एंगल से जांच कर रही है। हत्या के पीछे रंजिश को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को रंजिश को लेकर हत्या करने का शक है।

Tags:    

Similar News