केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाया अब तक सबसे बड़ा कदम

परिवहन विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई। उसमें ये बात साफ-साफ़ लिखी हुई है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने सभी बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले कर में तत्काल प्रभाव से छूट दे दी है।

Update: 2020-10-11 13:50 GMT
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को बताया कि सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए प्रदूषण एक बड़ी समस्या है। हर साल प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़ी-बड़ी तैयारियां की जाती हैं और बड़े पैमाने पर धन भी खर्च किया जाता है।

लेकिन अभी तक प्रदूषण से पूरी तरह से निजात नहीं मिल पाई है। न ही अभी तक इससे बचने के लिए कोई कारगर उपाय ही तलाशें गये हैं। हर साल ठण्ड आते ही प्रदूषण के स्तर में कई गुना तक की वृद्धि हो जाती है। जिसके बाद से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

दिल्ली में प्रदूषण के बीच ड्यूटी करते ट्रैफिककर्मी(फोटो: सोशल मीडिया)

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को बताया कि सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है।

परिवहन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना की कापी

दिल्ली के परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना

परिवहन विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई। उसमें ये बात साफ-साफ़ लिखी हुई है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने सभी बैटरी चालित इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले कर में तत्काल प्रभाव से छूट दे दी है।

जिसके बाद से गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा -दिल्ली को बधाई। ऐतिहासिक ईवी नीति घोषित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो वादा किया था उसके मुताबिक दिल्ली सरकार ने बैटरी चालित वाहनों को पथ कर से छूट दे दी है।

यह भी पढ़ें: मल्हनी के उप चुनाव में दोनों राष्ट्रीय दलों की स्थिति बिन दूल्हा बाराती जैसी आ रही नजर



सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी

सीएम अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट कर ईवी नीति की अधिसूचना जारी होने के बारे में दिल्ली के लोगों को जानकारी दी साथ में ये भी कहा कि इससे राजधानी दिल्ली के अंदर प्रदूषण को कम करने में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: हाथरस में फंसी लड़कियां: 12 बेटियों को बंधक बनाया गया, ऐसा करने की थी तैयारी

दिल्ली शहर के अंदर गाड़ियों की वजह से बढ़ते प्रदूषण की फोटो(सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: बदला रेलवे का सफर: अब किया गया ये बड़ा ऐलान, सब कुछ होगा एकदम अलग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News