रॉबर्ट वाड्रा की याचिका की स्वीकार्यता पर जवाब के लिए ईडी को मिला वक्त
दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन से जुड़ा मुकदमा रद्द करने की रॉबर्ट वाड्रा की अर्जी की स्वीकार्यता पर हलफनामा दायर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को बृहस्पतिवार को और वक्त दे दिया।;
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में वाड्रा से पूछताछ कर चुका है।
यह भी पढ़ें.....प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही है मायावती : राम विलास पासवान
न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति विनोद गोयल की पीठ ने ईडी को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी।
अदालत ने वाड्रा और उनके करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा को ईडी के जवाब पर दो सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा देने को कहा है।
ईडी की ओर से पेश हुए केन्द्र सरकार के स्थाई वकील अमित महाजन ने कहा कि संक्षिप्त हलफनामा तैयार है और उसे दायर करने के लिए कुछ और वक्त चाहिए।
यह भी पढ़ें.....अजहर को आतंकवादी घोषित करना पाक से आतंकवाद के खात्मे की वैश्विक प्रतिबद्धता दर्शाता है: व्हाइट हाउस
अदालत ने इससे पहले 25 मार्च को एजेंसी से कहा था कि वह वाड्रा और अरोड़ा की याचिकाओं की स्वीकार्यता पर दो सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करे।
ईडी ने वाड्रा की अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि यह स्वीकार्य नहीं है क्योंकि उन्होंने जानबूझकर अदालत से साक्ष्य छुपाए।
(भाषा)
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन से जुड़ा मुकदमा रद्द करने की रॉबर्ट वाड्रा की अर्जी की स्वीकार्यता पर हलफनामा दायर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को बृहस्पतिवार को और वक्त दे दिया।