दिल्ली: फायर सेफ्टी का उल्लंघन करने के चलते 57 होटलों पर लगा ताला
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने शहर में 57 होटलों के अग्नि सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के कई होटलों में बीते आग लगने की घटना के बाद से सरकार ने सख्त रूख अपना लिया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नियमों का पालन नहीं करने वाले होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने शहर में 57 होटलों के अग्नि सुरक्षा लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें.....पीवी सिंधु को हराकर साइना नेहवाल फिर बनीं नेशनल चैम्पियन
दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि 80 होटलों का निरीक्षण किया गया और विभिन्न सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के चलते यह निर्णय लिया गया है। जैन ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा कि 80 होटलों का निरीक्षण किया गया जिसमें से कुल 57 का एनओसी रद्द कर दिया गया है। वे सभी होटल बंद होंगे।"
यह भी पढ़ें.....अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल को बड़ा झटका, जमानत की याचिका खारिज
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के करोल बाग में एक होटल में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें.....मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मीरवाइज समेत 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाई