मौसम ने बदला रूखः दिल्ली-लखनऊ में छाया कोहरा, देर से चली फ्लाइट्स और ट्रेनें

Update: 2016-11-30 04:58 GMT
मौसम ने बदला रूखः दिल्ली-लखनऊ में छाया कोहरा, कई ट्रेनें और फ्लाइट्स हुई लेट

नई दिल्ली: मौसम ने अचानक रूख बदल लिया हैं और घने कोहरे देश के कई शहरों में देखने को मिले। इनमें लखनऊ, दिल्ली, एनसीआर, कानपुर और आगरा में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इसकी वजह से कई ट्रेन और फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है। फ्लाइट्स और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलना शुरू हुई। अब यातायात बहाल हो गया है।

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ और दिल्ली एनसीआर में मौसम काफी साफ था लेकिन बुधवार को अचानक घना कोहरा छा गया। दिल्ली में टेंप्रेचर 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और नॉर्थ इंडिया के कई जगहों पर पारे में गिरावट दर्ज की गई।

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, वेस्ट यूपी समेत नॉर्थ इंडिया में के कई हिस्सों में विजिबिलिटी कम बताई जा रही है। इन इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है। खासतौर पर दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पर काफी असर दिख रहा है। दिल्ली-लखनऊ में आने-जाने वाली कई उड़ानें लेट हैं, जिसकी वजह से यात्री अमौसी एयरपोर्ट पर हंगामें कर रहे हैं। नॉर्थ इंडिया की ओर आने और जाने वाली कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

 

Tags:    

Similar News