GOOD NEWS: अब दिल्ली मेट्रो का होगा सोनीपत तक विस्तार, मिली मंजूरी

दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी के नरेला से हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली तक अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।;

Update:2017-06-01 21:17 IST
GOOD NEWS: अब दिल्ली मेट्रो का होगा सोनीपत तक विस्तार, मिली मंजूरी

चंडीगढ़: दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी के नरेला से हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली तक अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई। हरियाणा मंत्रिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को मंजूरी दे दी।

सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार 80 फीसदी और केंद्र सरकार 20 फीसदी धन मुहैया कराएगी और गुड़गांव, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ मेट्रो के लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) को धन मुहैया कराने के तरीके पर अमल करेगी।

हरियाणा इस परियोजना के लिए अपने हिस्से का 968.20 करोड़ रुपए देगा। दिल्ली मेट्रो की यह विस्तारित लाइन 4.86 किलोमीटर की होगी। जिस पर तीन स्टेशन नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथुपुर होंगे। ये तीनों स्टेशन एलिवेटेड (जमीन से ऊपर) होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि मेट्रो के नरेला से कुंडली लाइन का निर्माण कार्य साल 2018 के अप्रैल से शुरू होकर साल 2022 के मार्च तक चलेगा। कुंडली की इंडिया गेट से दूरी 45 किलोमीटर है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News