दिल्ली के सिंघम ने दिखाई जांबाजी, भयानक आग से ऐसे बचाई बुजुर्गों की जान
उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपने कंधे पर उठाकर बाहर निकाला।बुजुर्ग महिला ने बताया, 'आग लगने के बाद हम छत पर फंस गए थे, तब मेरे दामाद विनायक और कांस्टेबल विक्रम ने साहस दिखाकर हमें बचाया।
नई दिल्ली: पुलिस के नाम से लोग में खौफ खाते हैं, लेकिन पुलिस की दरियादिली और नेक काम देखकर भी लोग शाबासी देने से पीछे नहीं हटते । कुछ ऐसा ही दिल्ली पुलिस के जवान ने कर दिखाया है। पुलिस के एक जवान ने अपनी जान पर खेलकर आग में फंसे 2 बुजुर्गों को बचाया है। ये बुजुर्ग दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक इमारत में आग लगने के बाद छत पर फंस गए थे। दिल्ली पुलिस के जवान द्वारा किए गए इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है।
ऐसे बचाई जान और हथौड़ा लेकर ताला तोड़ा
रविवार को ग्रेटर कैलास की एक इमारत में आग लगने के बाद बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में कांस्टेबल विक्रम भी शामिल थे। उन्होंने देखा कि एन-170 की पहली मंजिल पर आग धधक रही थी और उस ब्लॉक तक जाने वाले सड़क के मुख्य द्वार पर ताला लगा था। कांस्टेबल विक्रम ने पास की दुकान से हथौड़ा लेकर ताला तोड़ा, ताकि आग बुझाने के लिए फायर टेंडर अंदर पहुंच सकें। साथ ही उन्होंने पीएनजी सप्लाई की लाइन भी काट दी।
यह पढ़ें....तबाही की असली वजह: ग्लेशियर टूटने से नहीं हुआ हादसा, वैज्ञानिकों का खुलासा
इसके बाद घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें घर की छत पर 2 बुजुर्ग नागरिकों के फंसे होने के बारे में बताया। पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया, 'बुजर्गों के छत पर फंसे होने का पता चलते ही वह जल्दी से छत पर पहुंचे और दोनों वरिष्ठ नागरिकों को बचा लिया। उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपने कंधे पर उठाकर बाहर निकाला।बुजुर्ग महिला ने बताया, 'आग लगने के बाद हम छत पर फंस गए थे, तब मेरे दामाद विनायक और कांस्टेबल विक्रम ने साहस दिखाकर हमें बचाया।
आग लगने और इसमें फंसे दो बुजुर्ग नागरिकों की जान बचाने की खबर जब पुलिस के आला अफसरों को लगी, तो वे अब सिपाही विक्रम की तारीफ कर रहे हैं।
यह पढ़ें....उत्तराखंड के बीजेपी सांसदों ने पीएम से की मुलाकात, गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद
27 फायर टेंडर रवाना
मौके पर पहुंचे एक अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि आग के बारे में रात 2 बजे फोन पर सूचना मिली थी। इसके बाद आग को बुझाने के लिए मौके पर 27 फायर टेंडर को रवाना की गई। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन तस्वीरों को देखने से लग रहा है कि काफी नुकसान हुआ है।