Swati Maliwal Case: सीएम हाउस से बाहर निकलीं स्वाति, दिल्ली पुलिस ने सीन री-क्रिएट किया

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस इस मामले की क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम हाउस से बाहर निकल चुकी है। वहीं इससे पहले पूछताछ के लिए आज अचानक दिल्ली पुलिस की टीम सीएम हाउस पहुंची। करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम व फॉरेंसिक टीम वापस लौट गई।

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-05-17 18:36 IST

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम आवास लेकर पहुंची, जहां उन्होंने क्राइम सीन री-क्रिएट किया। सूत्रों के अनुसार, स्वाति दिल्ली पुलिस को बता रही हैं कि वह 13 मई को कब दाखिल हुईं, वहां क्या-क्या हुआ था और कौन-कौन मौजूद था। FSL समेत सभी टीमें भी ड्रॉइंग रूम में मौजूद थीं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के बाहर निकल चुकी है।

वहीं इससे पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ के लिए सीएम आवास पहुंची। दिल्ली पुलिस के साथ फोरेंसिक की टीम भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंची थी। करीब 1 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की टीम और फॉरेंसिक टीम सीएम हाउस से बाहर निकल गई है। इससे पहले आज स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने उस वीडियो को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है, जो सीएम आवास का बताया जा रहा है। स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद अब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। 

विभव की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की 10 टीमें गठित

बता दें, दिल्ली पुलिस ने आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बयान के बाद गुरुवार देर शाम मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद स्वाति मालीवाल का मेडिकल कराया गया। देर रात दिल्ली पुलिस मामले में मुख्य आरोपी विभव कुमार के घर भी पहुंची थी, लेकिन विभव वहां मौजूद नहीं थे। विभव की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर रखी अपनी बात

आज इस मामले से जुड़ा एककथित वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से लिखा, “हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवाकर, आधी-अधूरी बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।” 

Tags:    

Similar News