कचरे से बनेंगी सड़कें: दिल्ली नगर निगम ने की तैयारी, जानें कहां से हो रही शुरूआत
कल्याणपुरी में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कचरे से किया जाएगा। इस सड़क निर्माण के लिए करीब 25 हजार मीट्रिक टन लिगेसी कचरे (Legacy waste) का इस्तेमाल होगा।
नई दिल्ली: अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) कचरे से सड़क बनाने की तैयारी में है। निगम गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) के कचरे से इस सड़क को तैयार किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, निगम इस काम में केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (Central Road Research Institute) की मदद लेगा। दोनों मिलकर पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरूआत करेंगे।
एक किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण
बताया जा रहा है कि कल्याणपुरी में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कचरे से किया जाएगा। इस सड़क निर्माण के लिए करीब 25 हजार मीट्रिक टन लिगेसी कचरे (Legacy waste) का इस्तेमाल होगा। आपको बता दें कि यह देश में किसी नगर निगम का ठोस अपशिष्ट (solid waste) से रोड बनाने का अपना पहला अनोखा प्रोजेक्ट होगा।
यह भी पढ़ें: किन्नर बने पुलिस: छत्तीसगढ़ में 13 थर्ड जेंडर सलेक्शन, मिली इज्जत और सम्मान की नौकरी
वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने तीन साइटों का किया दौरा
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने तीन साइटों का दौरा किया है। इनके साथ भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की एक तकनीकी टीम भी थी। बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट को मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के कचरे से सपंदा मिशन के तहत विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: LOC पर आतंकियों की लाशें: अब बचे सिर्फ 108 ही, सेना की ताकत देख ISI भी भागा
निगम सड़क निर्माण के लिए देगा कचरा
वहीं, गाजीपुर डपिंग साइट को प्राथमिकता के तौर पर चिन्हित किया गया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम इस पायलट रोड में सड़कों के गड्ढे भरने और सड़क के निर्माण के लिए लैंडफिल साइट (Landfill Site) से पृथकीकृत कचरा देगा। जिससे लैंडफिल साइट से कचरे की मात्रा को कम किया जा सकेगा। वहीं, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान पायलट रोड को बनाने में तकनीकी रूप से सहयोग देगा।
यह भी पढ़ें: हत्याकांड से हिला महाराष्ट्र: मालिक की पत्नी का किया कत्ल, बनाना चाहता था यौन संबंध
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।